रिविलगंज प्रखंड मुख्यालय में उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक

प्रखंड मुख्यालय रिविलगंज के सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज की अध्यक्षता में हुई.

By ALOK KUMAR | December 12, 2025 9:43 PM

रिविलगंज. प्रखंड मुख्यालय रिविलगंज के सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में प्रखंड अंतर्गत किसानों को सही समय पर एवं उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता एवं बिक्री पर विशेष चर्चा की गयी तथा उर्वरक की उपलब्धता की स्थिति की विस्तृत समीक्षा भी की गयी. प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल ने बताया कि इसके अंतर्गत प्रखंड में संबंधित विभागीय अधिकारियों को उर्वरक वितरण को पूर्णतः पारदर्शी और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गये. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की काला बाजारी, अनियमितता या कमी पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें उर्वरक उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जायेगी. उक्त बैठक में प्रखंड अध्यक्ष जदयू, राजद एवं भाजपा के प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति के सचिव सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त प्रखंड कृषि कार्यालय, रिविलगंज के कर्मी मुकेश कुमार सिंह, सुनिल कुमार सिंह, दिनेश कुमार पंडित, कृषि समन्वयक रिपुन्जय कुमार सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविन्द कुमार, लेखापाल अजय राज, कार्यपालक सहायक केशव प्रसाद राय, कुमार रुजन, विजय प्रताप एवं ऋचा शर्मा किसान सलाहकार सहित रिविलगंज अंतर्गत उर्वरक विक्रेता भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है