नवपदस्थापित एसएसपी ने संभाला पदभार, अधिकारियों से की शिष्टाचार मुलाकात

जिले में नवपदस्थापित वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप में विनीत कुमार ने रविवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया.

By ALOK KUMAR | January 11, 2026 10:10 PM

छपरा. जिले में नवपदस्थापित वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप में विनीत कुमार ने रविवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था,पुलिस व्यवस्था एवं प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी ली. योगदान के उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार मुलाकात की गयी. इस दौरान पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन एवं स्वागत किया गया. मुलाकात के दौरान जिले की वर्तमान विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण की रणनीति, पुलिस- प्रशासनिक समन्वय तथा आम जनता से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ. इस अवसर पर उपस्थित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भी नव पदस्थापित एसएसपी का स्वागत किया. वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने स्पष्ट किया कि जिले में अनुशासित, संवेदनशील एवं जनोन्मुखी पुलिसिंग को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने अपराध नियंत्रण,त्वरित कार्रवाई, महिला सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं आम नागरिकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए.इस अवसर पर अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है