छपरा. सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने और व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन के निर्देश पर एक अहम पहल की गयी है. अब सदर अस्पताल के इमरजेंसी, ओपीडी समेत सभी विभागों के बाहर संबंधित डॉक्टरों का नाम और उनका मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित किया जायेगा. इससे अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी सहूलियत मिलेगी और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यह निर्देश डीएम वैभव श्रीवास्तव द्वारा शनिवार को किये गये निरीक्षण के दौरान दिया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अस्पताल की कार्यप्रणाली, डॉक्टरों की उपलब्धता और समय पालन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की ड्यूटी सुनिश्चित करने और तय समय पर उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ राजकुमार चौधरी को दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि मरीजों को यह जानकारी मिलनी चाहिए कि किस विभाग में कौन डॉक्टर ड्यूटी पर हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. डीएम के निर्देश के बाद सिविल सर्जन ने सभी विभागों के बाहर सूचना बोर्ड लगाने का आदेश जारी किया है. इन बोर्डों पर संबंधित डॉक्टर का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर अंकित किया जायेगा. इससे मरीज सीधे संबंधित डॉक्टर या विभाग से संपर्क कर सकेंगे और अनावश्यक देरी से बचा जा सकेगा. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मिले दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सभी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और जल्द ही सभी विभागों में यह व्यवस्था लागू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
