मांझी. बैंगलुरू में नौ जनवरी को गैस सिलेडर में लगी आग से झुलसे मांझी थाना क्षेत्र के गर्दाहां खर्द गांव के तीसरे युवक की मौत रविवार की सुबह इलाज के क्रम में हो गयी. मतक गुर्दाहां खूर्द गांव निवासी मुकेश चौधरी का पुत्र रोहित चौधरी बताया जाता है. युवक 13 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल बैंगलुरु मेंडकल कालेज एंड रिसर्च में दम तोड दिया. घटना की सचना मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया. इस हादसे के शिकार दक युवक अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. विदित हो कि बेंगलुर में नौ जनवरी को सुबह में गैस सिलैंडर में लगी आग से पांच युवक झुलस गये थे. पांचों का इलाज चल रहा था. इनमें दो युवक की मौत घटना के छह दिनों बाद हो गयी थी. दो जख्मी अभी इलाजरत है. घायलों में सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. थाना क्षेत्र के गर्दाहां खर्द गांव के बैंगलुरु में हुए गैस हादसा में मृतकों के परिजनों से मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप सिह उर्फ डब्लू सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. तीनो युकको के परिजनों से हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. विदित हो कि एक जनवरी को गुर्दाहां खुर्द गांव से पांच युवक काम करने के लिए बैंगलुरु गये थे. आठ जनवरी को रात में सभी खाना खा कर सो गये. नौ जनवरी को सुबह चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस के चूल्हे का नॉब जलाया की आग लग गयी. जिसमे पांचों गम्भीर रूप से घायल हो गये. जिनमे से तीन की मौत इलाज के क्रम में हो गयी, दो अभी भी इलाजरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
