मांझी में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ कर मंदिर में करा दी शादी

एक प्रेमी युगल को चोरी-चुपके से मिलना महंगा पड़ गया और दोनों की नगर पंचायत के प्रसिद्ध राम घाट पर स्थित हनुमान मंदिर में ही करा दी. मामला थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव की है, जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. लेकिन उसे कहां पता था, कि आज चोरी-चुपके अपनी प्रेमिका से मिलना उसे इतना भारी पड़ जायेगा.मांझी में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ कर मंदिर में करा दी शादी.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | April 9, 2025 4:25 PM

मांझी में ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़ी की शादी करा दी प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था मांझी. शादी तो आपने बहुत देखी होगी, लेकिन मांझी नगर पंचायत में हुई खरमास के दिन मंगलवार को एक अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. जहां, एक प्रेमी युगल को चोरी-चुपके से मिलना महंगा पड़ गया और दोनों की नगर पंचायत के प्रसिद्ध राम घाट पर स्थित हनुमान मंदिर में शादी करा दी. मामला थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव की है, जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन उसे कहां पता था कि आज चोरी-चुपके अपनी प्रेमिका से मिलना उसे इतना भारी पड़ जायेगा. मांझी में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने पकड़ कर मंदिर में करा दी शादी. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बिट्टू राय की पहल पर घर से फरार तथा पुलिस हिरासत में लिये गये प्रेमी युगल की मंगलवार की देर शाम रामघाट पर स्थित शिव मंदिर में परिजनों ने शादी करा दी गयी. मालूम हो कि नगर पंचायत के दक्षिण टोला निवासी संजय ठाकुर की पुत्री माधुरी कुमारी तथा सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सुहई गांव निवासी रामाकांत साहनी के पुत्र कौशल कुमार साहनी के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच मंगलवार की सुबह अन्यत्र भागकर शादी की नीयत से प्रेमी युगल घर से फरार हो गये. शादी के बंधन में बंधने के बाद माधुरी कौशल के साथ अपनी ससुराल सीवान के सुहई के लिए रवाना हो गयी. घर से भाग कर दोनों जा रहे थे, ताजपुर के समीप ग्रामीणों ने पकड़ा प्रेमिका को लेकर भाग रहे प्रेमी को ताजपुर के समीप से ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. प्रेमी युगल को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने की सूचना पाकर थाना परिसर में पहुंचे दोनों के परिजनों को मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय द्वारा समझाये-बुझाये जाने के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गये. तत्पश्चात देर शाम को रामघाट स्थित शिव मंदिर परिसर में दोनों ने एक दूसरे को माला पहना कर अपना जीवनसाथी बना लिया. मौके पर दोनों के परिजनों के अलावा दर्जनों अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है