छपरा. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए पहली मेधासूची 23 जून की देर शाम तक विषयवार विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. मेधासूची जारी होने के उपरांत कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग द्वार गाइडलाइन जारी किया गया है.
स्नातक के इन विषयों में होना है दाखिला
स्नातक सत्र 2025-29 के अंतर्गत फिजिक्स, कॉमर्स, गणित, बॉटनी, केमेस्ट्री, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, संगीत और गृहविज्ञान में राजेंद्र कॉलेज, नंदलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी साइंस कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, एचआर कॉलेज, अमनौर, पीएन कॉलेज परसा, पीआर कॉलेज, सोनपुर, पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर, विश्वेश्वर दयाल कॉलेज आदि में नामांकन होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है