profilePicture

Saran News : स्नातक में नामांकन के लिए पहली मेधासूची वेबसाइट पर हुई जारी

Saran News : स्नातक सत्र 2025-29 फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए पहली मेधासूची विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.

By ALOK KUMAR | June 23, 2025 9:40 PM
Saran News : स्नातक में नामांकन के लिए पहली मेधासूची वेबसाइट पर हुई जारी

छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए पहली मेधासूची विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. छात्र-छात्राएं jpv.ac.in पर जाकर मेधासूची में अपना नाम देख सकते हैं. मेधासूची विषयवार जारी की गयी है. जिन छात्र-छात्राओं का नाम मेधा सूची में प्रकाशित हुआ है.

वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत 30 जून के बीच कॉलेज में अपना नामांकन करा सकते हैं. नामांकन लेने के अगले दिन से ही कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की कक्षाएं भी शुरू हो जायेंगी. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर सभी कॉलेज के प्राचार्यों को इस संदर्भ में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं का नाम पहली सूची में आया है. उनके नामांकन की प्रक्रिया 30 जून को क्लोज कर दी जायेगी.

ये है नामांकन की प्रक्रिया

नामांकन के लिए छात्रों को सबसे पहले जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित लिस्ट में अपना नाम देखना होगा. छात्रों ने जिन तीन कॉलेजों को फॉर्म भरते समय विकल्प के रूप में चुना था. उन्हीं कॉलेजों में से किसी एक कॉलेज को मेधा अंक के आधार पर अलॉट किया गया है. छात्रों को मेधा सूची में प्रकाशित अपने लिस्ट की कॉपी को डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद ऑनलाइन भरे गये फॉर्म की कॉपी के साथ इंटर उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र, अंकपत्र, एडमिट कार्ड व अन्य सभी जरूरी कागजातों के साथ कॉलेज में वेरिफिकेशन कराना होगा. फॉर्म वेरिफिकेशन के बाद ही छात्रों को नामांकन की अनुमति मिलेगी.

स्नातक के इन विषयों में होगा नामांकन

स्नातक के अंतर्गत फिजिक्स, कॉमर्स, गणित, बॉटनी, केमेस्ट्री, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, संगीत और गृहविज्ञान में नामांकन लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article