चेतन परसा में शुरू हुआ फार्मर रजिस्ट्री अभियान, किसानों को मिलेगी डिजिटल पहचान

नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड संख्या दो स्थित चेतन परसा में अंचल राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार की ओर से किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत की गयी.

By ALOK KUMAR | January 11, 2026 10:11 PM

परसा. नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड संख्या दो स्थित चेतन परसा में अंचल राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार की ओर से किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत की गयी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों की डिजिटल पहचान तैयार करना और उन्हें सरकारी योजनाओं का पारदर्शी व निर्बाध लाभ उपलब्ध कराना है. अंचल राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया लगातार संचालित की जा रही है. इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, भूमि से संबंधित दस्तावेज और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लाना होगा. उन्होंने कहा कि किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए अपने किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक या संबंधित हलका कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को बार-बार सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की बिक्री की प्रक्रिया भी सरल होगी. साथ ही फसल क्षति की स्थिति में वास्तविक नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने में इस डिजिटल व्यवस्था से काफी सुविधा मिलेगी. फार्मर रजिस्ट्री के तहत प्रत्येक किसान की अलग डिजिटल पहचान तैयार की जायेगी, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिल सकेगा. इस अवसर पर कृषि सलाहकार राम विनोद, परसा अंचल कानूनगो चंद्रबोस की मौजूदगी में दर्जनों किसानों का फार्मर रजिस्ट्री किया गया. अभियान को लेकर किसानों में उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में किसान पंजीकरण के लिए आगे आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है