सोनपुर में कृषि विभाग की प्रदर्शनी का मंत्री राम कृपाल यादव ने किया उद्घाटन
सोनपुर में गुरुवार को कृषि विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर राज्य के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने किया.
सोनपुर. सोनपुर में गुरुवार को कृषि विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर राज्य के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की सेवा और उनके विकास के लिए विभिन्न स्तरों पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और यह प्रदर्शनी किसानों को उन्नत तकनीक और सरकारी योजनाओं से परिचित कराने का एक माध्यम है. मंत्री ने कहा कि बिहार एक कृषि प्रधान प्रदेश है, जिसमें 76 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं और 90 प्रतिशत किसान लघु एवं सीमांत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए बिहार का विकास आवश्यक है. मंत्री ने किसानों को समय पर खाद और पानी उपलब्ध कराने और उनकी आय बढ़ाने के लिए सरकारी प्रयासों की जानकारी दी. उद्घाटन के बाद मंत्री राम कृपाल यादव ने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉल का मुआयना किया. इस दौरान कृषि निदेशक नीतीन कुमार सिंह, प्रधान सचिव पंकज कुमार, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह, अधिवक्ता शशिभूषण सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी और किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
