बिजली बिल बकाया रखने वाले 150 लोगों का कटा बिजली कनेक्शन

तरैया प्रखंड विद्युत पावर सब स्टेशन के अंतर्गत पांच हजार से अधिक विद्युत बकाया रखने वाले बकायादारों के खिलाफ विभाग ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काटा गया.

By ALOK KUMAR | December 9, 2025 9:56 PM

तरैया. तरैया प्रखंड विद्युत पावर सब स्टेशन के अंतर्गत पांच हजार से अधिक विद्युत बकाया रखने वाले बकायादारों के खिलाफ विभाग ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काटा गया. तरैया विद्युत पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता पंकज कुमार के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों ने बकायेदारों का कनेक्शन काटा. जेइ कुमार ने बताया कि 5000 रुपये से अधिक बिजली बिल बकायादारों का विद्युत संबंध विच्छेद किया जा रहा है. इस अभियान के तहत अबतक लगभग 150 घरेलू व व्यावसायिक विद्युत बकायादारों का विद्युत कनेक्शन संबंध विच्छेद किया गया है. इस अभियान के तहत तरैया बाजार में 10 बकायादारों, पोखरेरा में 15, पचरौर में 12, मंझोपुर में 09, उसरी में 17, शीतलपट्टी में 08, चंचलिया में 16, भटौरा में 12, नारायणपुर में 14 समेत प्रखंड के अन्य गांवों में लगभग 150 बकायादारों का विद्युत संबंध विच्छेद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है