सारण बाजार समिति परिसर में काउंटिंग से पहले जलजमाव हटाने और समतलीकरण करने के डीएम ने दिये निर्देश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सारण के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए छह नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी.

By ALOK KUMAR | October 24, 2025 10:03 PM

छपरा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सारण के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए छह नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी. जिला प्रशासन मतदान के साथ-साथ 14 नवंबर को होने वाली काउंटिंग को लेकर भी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण, अमन समीर ने शुक्रवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों, नगर आयुक्त, छपरा एवं भवन प्रमंडल, पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ बाजार समिति, छपरा का स्थलीय निरीक्षण किया. बाजार समिति को मतगणना केंद्र बनाया गया है. परिसर में काफी संख्या में निजी वाहनों के आवागमन को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को निर्देश दिया गया कि बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार तथा पीछे के प्रवेश द्वार पर ड्रॉप गेट लगाकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें. साथ ही, कल से मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक परिसर के अंदर पूर्ण रूप से निजी वाहनों का प्रवेश बंद करने तथा परिसर से संचालित गतिविधियों पर अस्थायी तौर पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने परिसर से पूर्ण रूप से जलजमाव को हटाने, सभी प्रकार के मलबे को हटाने तथा सभी स्थलों का समतलीकरण करने हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंताओं तथा नगर निगम को आवश्यक निर्देश देते हुए उक्त सभी कार्य 30 अक्टूबर तक निश्चित रूप से संपन्न करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है