चुनाव बाद जंक्शन पर बढ़ेगी भीड़, सुरक्षा को लेकर रेलवे अलर्ट

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद छपरा जंक्शन पर प्रवासियों की भीड़ एक बार फिर से बढ़ने लगी है. इस स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है.

By ALOK KUMAR | November 6, 2025 11:12 PM

छपरा.विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद छपरा जंक्शन पर प्रवासियों की भीड़ एक बार फिर से बढ़ने लगी है. इस स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है. सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार ने गुरुवार को आरपीएफ अधिकारियों के साथ जंक्शन का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए प्लेटफॉर्म पर लगातार गश्त लगायी जाये और भीड़ के समय अतिरिक्त बल की तैनाती सुनिश्चित की जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी 24 घंटे जारी रहेगी, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी, लेकिन अब चुनाव समाप्त होते ही प्रवासी कामगार बड़ी संख्या में अपने कार्यस्थलों खासकर दिल्ली, मुंबई, सूरत और पुणे लौटने लगे हैं, जिससे भीड़ बढ़ने की संभावना है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौबीसों घंटे अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है. साथ ही रेलवे कर्मियों को भीड़ नियंत्रण और ट्रेनों में चढ़ने-उतरने के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए गये हैं. वही रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वह अनधिकृत स्थानों पर ठहराव न करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत आरपीएफ को दें. इस दौरान आरपीएफ के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है