हर दिन बढ़ रहा है ठंड का असर, दिनचर्या हो रही प्रभावित

बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला गया है. सुबह से ही चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को सीजन की पहली सर्दी का अहसास करा दिया है.

By ALOK KUMAR | November 16, 2025 9:52 PM

छपरा. बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला गया है. सुबह से ही चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को सीजन की पहली सर्दी का अहसास करा दिया है. अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को तापमान में काफी गिरावट आयी. अधिकतम तापमान 26 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रहा. अधिकतर लोग सुबहै गर्म कपड़ो में घर से बाहर निकलते देखे गये. दो दिन पहले तक दोपहर में निकलने वाली धूप लोगों के लिये असहज हो रही थी. लेकिन रविवार को दिन की धूप से कोई खास परेशानी नही हुई. अनुभवी व बुजुर्गों का मानना है कि अब संभवतः जाड़े की शुरुआत हो गयी है. हालांकि फिलहाल क्षेत्र के लोगों को कुहासे का प्रकोप नही झेलना पड़ रहा है, लेकिन जिस प्रकार सर्द हवायें चलनी शुरू हो गयी हैं. उसे देख कर लोग मान रहे हैं कि दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड अपने चरम पर पहुंच जायेगा.

डॉक्टरों ने दी सतर्क रहने की सलाह

शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रविरंजन ने बताया कि यह सर्दी की शुरुआत है. जिस प्रकार हवा चल रही है. उसमें छोटे बच्चों का विशेष ख्याल रखना जरूरी है. उन्होंने छोटे बच्चों को सर्दी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लेने की बात कहीं साथ ही बच्चों को उलेन कपड़े और टोपी पहना कर रखना जरूरी बताया. सदर अस्पताल के चिकित्सक संदीप कुमार ने कहा कि कान से प्रवेश कर सर्द हवा तबी यत बिगाड़ सकती है. थोड़ी सी लापरवाही से सर्दी, सरदर्द, बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत हो सकती है. ऐसे में गर्म पानी का सेवन लाभदायक है.

दुकानदारों के खिले चेहरे

सर्दी के आने से पहले ही शहर के दुकानदारों ने उलेन कपड़ो का स्टॉक मंगा लिया था. रविवार से चल रही सर्द हवाओं के बाद दुकानदारों के चेहरे की चमक भी बढ़ गयी है. दुकानों पर खरीदारों की संख्या भी बढ़ गयी है. वहीं शहर के डांकबंगला रोड, श्रीनंदन पथ, साहेबगंज इलाकों में कई गर्म कपड़े के दुकान लगाये गये हैं. ठंड बढ़ते ही गर्मकपड़े के व्यवसायियों की उम्मीदे भी बढ़ गयी है. पिछले पंद्रह दिनों से जहां उलेन बाजार लगा था. वहां पर कोई खास बिक्री नही हो रही थी. अब ठंढ के दस्तक देते ही खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है