12 दिनों से लापता बच्चे का झाड़ी से मिला शव

मंद्रौली गांव से लापता ग्यारह वर्षीय बच्चे का 12 दिनों के बाद झाड़ी से शव बरामद हुआ.

By ALOK KUMAR | January 11, 2026 10:08 PM

अमनौर. मंद्रौली गांव से लापता ग्यारह वर्षीय बच्चे का 12 दिनों के बाद झाड़ी से शव बरामद हुआ. थाना क्षेत्र के फीरोजपुर नगर के पास कोईरीगांव के झाड़ी में घास काटने वाली एक महिला ने बच्चे का शव देखा तो वह घबरा गयी और इसकी सूचना लोगो को दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. गुम बच्चे का शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी. उसे देखने के लिए लोगों की हुजूम लग गयी. मृतक के सर पर जख्म के निशान दिखाई दे रहे थे.

मालूम हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मंद्रौली गांव निवासी राजन कुमार गुप्ता के एक ग्यारह वर्षीय पुत्र शिवम कुमार जो पांचवी कक्षा का छात्र था जो 31 दिसंबर को दिन में घर के बगल में खेल रहा था उसी समय लापता हो गया था. जिसको लेकर उसके पिता ने अमनौर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस से अपने बच्चे की कुशल बरामदगी के लिए गुहार लगायी थी. जबकि सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उस बच्चे के लापता होने की खबर व उसके खोजबीन के लिए खूब वायरल भी किया था. इधर पुलिस उसे ढूढने के लिए हल एंगल से जांच कर रही थी. बावजूद पुलिस उसे सकुशल बरामद करने में नाकाम रही. इधर बच्चे की शव मिलने की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गयी चीख पुकार से गांव गमगीन हो गया. देर शाम डीएसपी नरेश पासवान भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी प्राप्त की.

सात बहनों में वह इकलौता चिराग था

राजन कुमार गुप्ता अपहार शिवालय के पास चाय दुकान चलाकर अपने घर चलाता है. उसकी सात पुत्री होने के बाद काफी मन्नते मांगने के बाद उसे एक पुत्र की प्राप्ति हुई थी. वह सात बहनों में इकलौत चिराग था. परिजनों व स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस अगर अच्छे से प्रयास किया होता तो बच्चा सकुशल बरामद हो सकता था. बारह दिनों तक अपराधी बच्चे को छुपा कर रखे थे लेकिन पुलिस के दबिश के कारण उसकी हत्या कर झाड़ी में फेक दिया. इस घटना नाराज व आक्रोशित लोगों ने इसमें शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस प्रशासन से मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है