Saran News : शाहनेवाजपुर के दो अग्निपीड़ितों को मिला मुआवजा, सीओ ने सौंपा सहायता राशि का चेक
Saran News : प्रखंड के शाहनेवाजपुर गांव के दो अग्निपीड़ितों को शुक्रवार को तरैया सीओ पंकज कुमार सिंह ने आपदा विभाग से 12 हजार रुपये का सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया.
तरैया. प्रखंड के शाहनेवाजपुर गांव के दो अग्निपीड़ितों को शुक्रवार को तरैया सीओ पंकज कुमार सिंह ने आपदा विभाग से 12 हजार रुपये का सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया. शाहनेवाजपुर गांव में गत माह आगलगी की घटना में शिवनाथ मांझी के फुसनुमा घर में असग लगने से जलकर राख हो गया था. वहीं सुनील साह के घर में भी आग लगने से कपड़ा,अनाज, बर्तन समेत दैनिक उपयोगी के सभी समान जलकर राख हो गये थे. अंचल कार्यालय तरैया में सीओ व पचभिंडा पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र सहनी ने पीड़ित शिवनाथ मांझी व सुनील साह को 12 – 12 हजार रुपये का चेक आपदा विभाग की तरफ से सहयोग के रूप में दिया गया. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि सरकारी स्तर पर अग्निपीड़ितों को सहयोग के रूप में मुआवजे के तौर पर जो राशि दिया जाता है. वह अग्निपीड़ितों को उपलब्ध कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
