भैंस को बचाने के चक्कर में कार गड्ढे में पलटी, एक व्यक्ति की मौत

शनिवार की शाम सोनपुर प्रखंड के नयागांव थाना क्षेत्र में एनएच-19 सोनपुर-छपरा मार्ग के समीप भैस को बचाने के चक्कर में एक कार गढ्ढे में पलट गयी.

By ALOK KUMAR | December 13, 2025 9:26 PM

सोनपुर. शनिवार की शाम सोनपुर प्रखंड के नयागांव थाना क्षेत्र में एनएच-19 सोनपुर-छपरा मार्ग के समीप भैस को बचाने के चक्कर में एक कार गढ्ढे में पलट गयी. कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही नयागांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए हाजीपुर भेजा गया. जानकारी के अनुसार कार सीवान से आ रही थी. जैसे ही स्विफ्ट डिजायर कार सुरेश देवी चौक के पास पहुंची, सामने सड़क पर भैस आ गयी. इसे बचाने के प्रयास में कार का संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे गढ्ढे में जाकर पलट गयी. हादसे के बाद सड़क पर मौजूद लोगों और गुजरते वाहन चालकों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. घायल लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस हादसे में हलचल राय (65) की मौत हो गयी. घटना की पुष्टि नयागांव पुलिस ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है