अनियंत्रित कार बुलेट को कुचलते हुए पिककप में टकरायी, एक घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कॉलेज रोड सन राइज पब्लिक स्कूल के निकट एक अनियंत्रित कार ने बुलेट को कुचलते हुए पिककप से जा टकराया.

By ALOK KUMAR | November 10, 2025 9:42 PM

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कॉलेज रोड सन राइज पब्लिक स्कूल के निकट एक अनियंत्रित कार ने बुलेट को कुचलते हुए पिककप से जा टकराया. इस घटना में बुलेट चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना को देख आस पास के लोग बीच बचाव को दौड़े और बुलेट चालक को उठाकर उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल ले गए. घायल युवक मशरख थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के झूलन सहनी के पुत्र मिथलेश कुमार सहनी बताया जाता है. वहीं बेलोनो चालक वैशाली के लाल गंज थाना क्षेत्र के काठी गांव के जितेंद्र तिवारी के पुत्र शिवम कुमार हैं. बुलेट चालक मशरख से परसौना जा रहा था जबकि बेलोनो मारुति कार बनियापुर से घर लाल गंज लौट रहे थे. अचानक अमनौर कॉलेज रोड सनराइज पब्लिक स्कूल के निकट बेलोनो मारुति अनियंत्रित होकर बुलेट में ठोकर मारी, बुलेट पर गाड़ी चढ़ाते हुए आगे खड़ी पिककप गाड़ी से जबरदस्त टकराई. जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गनीमत यह रही कि पिककप गाड़ी सामने खड़ी थी, अन्यथा बुलेट चालक को कुचलते हुए कई लोगों को अपना शिकार बना लेती. घटना से अमनौर सोनहो पथ पर घंटों जाम लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गई. बुलेट चालक का उपचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है