बाइक से टकराने के बाद कार में लगी आग, चिकत्सक समेत तीन गंभीर
छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई.
एकमा. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. घटना एकमा थाना क्षेत्र के माने ढाला और माने मठिया गांव के बीच हुई, जब अचानक सड़क पर नीलगाय आ जाने के कारण एक सीएनजी कार अनियंत्रित हो गयी और आगे चल रही बाइक से टकरा गयी. इस हादसे में कार सवार एक चिकित्सक और बाइक पर सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर के बाद कार में आग लग गयी, जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी.
स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक पंकज कुमार चौरसिया की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं बाइक सवार दंपति रसीद हुसैन और उनकी पत्नी नुसरत जहां का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में जारी है. घायलों की पहचान जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक पंकज कुमार चौरसिया, एकमा थाना क्षेत्र के गोपाली गांव निवासी रसीद हुसैन और उनकी पत्नी नुसरत जहां के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि चिकित्सक पंकज कुमार चौरसिया अपनी सीएनजी कार से ड्यूटी के लिए जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे, जबकि रसीद हुसैन अपनी पत्नी को इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे. इसी दौरान माने ढाला और माने मठिया गांव के बीच सड़क पर अचानक नीलगाय आ गयी, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से टकरा गयी.टक्कर के बाद कार में लगी आग
टक्कर के बाद कार पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी और उसमें आग लग गयी. झटके के कारण चिकित्सक कार से बाहर गिर गये, जिससे उनकी जान बच गयी, जबकि बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के तुरंत बाद एकमा थाने में चिकित्सक पंकज कुमार चौरसिया ने आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार असंतुलित हो गयी और पेड़ से टकराने के बाद आग लग गयी, जिससे कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी. कार में रखा मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया. सूचना मिलते ही एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह पुलिस बल और दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
