फतेपुर में कार बिजली के पोल तोड़ मकान से टकरायी, छह से अधिक लोग घायल

थाना क्षेत्र के फतेपुर के पास बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग एक बजे एक बड़ी सड़क दुर्घटना में कार सवार छह से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गये.

By ALOK KUMAR | November 13, 2025 9:45 PM

परसा. थाना क्षेत्र के फतेपुर के पास बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग एक बजे एक बड़ी सड़क दुर्घटना में कार सवार छह से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गये. बताया जाता है कि एक अनियंत्रित कार अचानक सड़क किनारे बिजली के पोल को तोड़ते हुए एक मकान की दीवार से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के बथुई गांव निवासी स्व रामजनम सिंह के पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, अभिषेक कुमार की पुत्री जूली कुमारी, पुत्र अयाश कुमार, पिंटू कुमार सिंह की पत्नी आरती देवी, पुत्र प्रदीप आर्यन, पुत्री अंशिका कुमारी, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह, मंटू कुमार सिंह की पुत्री आरती कुमारी, लाल चैनपुर गांव निवासी छठी लाल सिंह की पत्नी सुजानती देवी तथा सुभाष मांझी के पुत्र रत्नेश मांझी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी लोग विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला देखकर एक ही कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान परसा थाना क्षेत्र के फतेपुर के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और बिजली के पोल से टकराते हुए घर की दीवार में जा भिड़ा. घटना की सूचना मिलते ही परसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना रहा. घटना के बाद से ही फतेपुर के कई घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है जिसको बिजली विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है