नेहरू चौक से 44 नंबर ढाला तक चला बुलडोजर, 42 मकानों व दुकानों के तोड़े गये ओटें-सीढ़ी
शहर में लगातार अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन ने मंगलवार को कड़ा अभियान चलाया.
छपरा. शहर में लगातार अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन ने मंगलवार को कड़ा अभियान चलाया. यह अभियान विशेष रूप से उन स्थानों पर केंद्रित था, जहां बार-बार अतिक्रमण किया जा रहा था. अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि अगर अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण हुआ तो जुर्माना लगाया जायेगा और तोड़फोड़ की कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान के दौरान शहर के प्रमुख इलाकों, जैसे नेहरू चौक से लेकर 44 नंबर रेलवे ढाला तक, अतिक्रमण हटाया गया. प्रत्येक स्थल की वीडियोग्राफी भी करवायी गयी, ताकि भविष्य में यदि अतिक्रमण फिर से किया गया तो जुर्माना लगाया जा सके और तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा सके. सिटी मैनेजर अरविंद कुमार और वेद प्रकाश बरनवाल ने बताया कि इस अभियान को हाई कोर्ट के आदेश पर चलाया जा रहा है और इसे आगे भी जारी रखा जायेगा.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
अभियान के तहत लगभग एक किलोमीटर के दायरे में चार सौ मकान और दुकानों का सर्वेक्षण किया गया. इसमें से 42 मकान और दुकानों के ओटें और सीढ़ी तोड़ दिये गये. इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने उन्हें नक्शा दिखाकर यह समझाया कि यह कार्रवाई उनके लाभ के लिए है. अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी तेज किया जायेगा.जुर्माना दो हजार से लेकर दो लाख तक
सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि अब अतिक्रमण हटाने के बाद अगर फिर से किसी ने अतिक्रमण किया, तो जुर्माना लगाया जायेगा. जुर्माना दो हजार से लेकर दो लाख रुपये तक हो सकता है. अधिकारियों का कहना था कि कई लोग बिना नक्शा बनाये ही मकान बना बैठे हैं, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस घोषणा के बाद लोग शांत हो गये और विरोध खत्म कर दिया.आज यहां चलेगा अभियान
आज मोना नीम से मौला मस्जिद तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. वही आठ तारीख को साधु लाल पृथ्वी चंद उच्च विद्यालय नीचली रोड से नयी बाजार तीन मुहानी तक अभियान चलेगा. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में अतिक्रमण हटाने के बाद किसी प्रकार की पुनः अतिक्रमण की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
