तालाब में मिला अज्ञात महिला का शव, गमछे से गला दबाकर हत्या की आशंका

रविवार के सुबह जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित एक निजी तालाब में नहर के समीप एक अज्ञात महिला का शव मिला.

By ALOK KUMAR | December 14, 2025 9:47 PM

लहलादपुर. रविवार के सुबह जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित एक निजी तालाब में नहर के समीप एक अज्ञात महिला का शव मिला. जिसकी खबर आग की लपट की तरह क्षेत्र में पहुंच गयी. देखते ही देखते शव को देखने के लिये वहां भीड़ जुट गयी. शव मिलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जयहिंद यादव दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को तालाब से निकलवाया तथा उसे अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. शव को देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि मृतका की हत्या गमछा से गला दबाकर की गयी है. चुंकि उसके गर्दन के नीचे सफेद रंग का एक गमछा भी था. पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गयी है. समाचार प्रेषण तक मृतका की पहचान नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है