लापता छह वर्षीय बच्चे का शव पोखरे से बरामद

थाना क्षेत्र के सतजोड़ा हाइस्कूल के समीप बिजौली गांव के पोखरा में बुधवार की शाम एक बच्चे का शव मिलने से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया.

By ALOK KUMAR | December 10, 2025 8:23 PM

पानापुर. थाना क्षेत्र के सतजोड़ा हाइस्कूल के समीप बिजौली गांव के पोखरा में बुधवार की शाम एक बच्चे का शव मिलने से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया. पोखरे में उपलते शव को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व शव को बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त सिधवलिया थाने के बुधसी गांव निवासी स्वर्गीय उमेश राम के छह वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई जो अपने नाना टोटहा जगतपुर गांव निवासी दशरथ राम के घर रहता था. बताया जाता है कि आदित्य गत छह दिसंबर की दोपहर से घर से गायब था. परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद ज़ब उसका कोई पता नहीं चल पाया, तो मृत छात्र के नाना दशरथ राम ने आठ दिसंबर को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें बिजौली गांव निवासी सुदीश राय पर बिस्कुट का लालच दिखाकर आदित्य के अपहरण करने का आरोप लगाया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कि जा रही है वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है