जेपी चौक से हटायी गयी बैरिकेडिंग, चौबीस घंटे में प्रशासन ने वापस लिया निर्णय

शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने नयी यातायात व्यवस्था लागू करने की पहल की थी, लेकिन जनता की भारी नाराजगी को देखते हुए इस व्यवस्था को महज 24 घंटे के अंदर वापस ले लिया गया.

By ALOK KUMAR | December 15, 2025 10:45 PM

सीवान. शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने नयी यातायात व्यवस्था लागू करने की पहल की थी, लेकिन जनता की भारी नाराजगी को देखते हुए इस व्यवस्था को महज 24 घंटे के अंदर वापस ले लिया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार की रात जेपी चौक को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही यह व्यवस्था बनायी गयी थी कि लोग अस्पताल मोड़ से सीधे यू टर्न लेने के लिए पटेल चौक आयेंगे और फिर अपने गंतव्य तक जायेंगे. हालांकि, रविवार की रात अचानक इस नयी व्यवस्था को समाप्त करते हुए पुरानी स्थिति बहाल कर दी गयी और जेपी चौक से बैरिकेडिंग हटा ली गयी. गौरतलब हो कि यह नयी व्यवस्था लागू होते ही लोगों की नाराजगी सामने आने लगी. लोगों का कहना था कि जेपी चौक शहर का मिलन मोड़ है, जहां चंद मिनटों में सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. बैरिकेडिंग हो जाने के कारण लोगों को और अधिक जाम से परेशानी हो रही थी. इसके अलावा, पटेल मोड़ पर चार पहिया वाहनों को यू टर्न लेने में चालकों को काफी दिक्कतें आ रही थीं. लोगों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुरानी व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है