शास्त्रीय गायक पंडित रामप्रकाश मिश्र ने भजनों से दर्शकों को किया भावविभोर
बिहार के सुप्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीत के गायक पंडित रामप्रकाश मिश्र ने अपनी गायिकी से हरिहर नाथ महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन अपनी गायिकी से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया.
सोनपुर. बिहार के सुप्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीत के गायक पंडित रामप्रकाश मिश्र ने अपनी गायिकी से हरिहर नाथ महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन अपनी गायिकी से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत राग योग में छोटा ख्याल तीन ताल में अपनी प्रस्तुति दी. इसके बाद इसी राग में छोटा ख्याल एक ताल में फिर तराना की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की अगली कड़ी में दादरा और उसके बाद भजन हे गोविंद राखो शरण गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया इनके साथ हारमोनियम पर रवि शंकर नारायण सिंह, तबला पर अनीश अनु, तानपुरा पर आर्यन कश्यप ने संगत किया. बाद सारण जिला प्रशासन की ओर से पंडित रामप्रकाश मिश्र को सोनपुर मेला का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
