सोनपुर मेले में 11वें दिन कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुतियों से गूंजा माहौल

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के 11वें दिन बिहार के विभिन्न जिलों से आये कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

By ALOK KUMAR | November 19, 2025 8:57 PM

छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के 11वें दिन बिहार के विभिन्न जिलों से आये कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर की गायिका रश्मि राय की प्रस्तुति से हुई. उनके द्वारा गाये गये गीत पनिया के जहाज से पलटनिया बनी अईह पर दर्शक तालियों से गूंज उठे. इसके बाद उनके हास्यरस से भरपूर गीत सोनपुर के मेलवा में धनिया हेरैली ए दारोगा बाबू… ने लोगों का मन मोह लिया. इसके बाद मंच पर पटना की सुप्रसिद्ध गायिका चंचल चारु ने अपनी भक्ति-मय प्रस्तुति से वातावरण में आध्यात्मिकता घोल दी. उन्होंने हे मुरलीधर दामोदर…, ज्योति पुंज… और हे गोविंद राखो शरणम्… जैसे गीतों से समां बांधा. द⁣रभंगा से आये गायक कुंदन कुमार ठाकुर ने लोकगीत, मैथिली और अन्य लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया. नृत्य के क्षेत्र में पटना के महादेव संगीत कला केंद्र की टीम ने काली माता भक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दीं. इसके बाद बांसुरी वादक विष्णु थापा की मधुर धुनों ने शाम को और यादगार बना दिया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में बिहार के चर्चित गायक गोविंद वल्लभ ने अपनी दमदार गायकी से पूरे माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है