सेंदुआरी कुवारी टोला से किशोर अचानक लापता, परिजन परेशान

थानाक्षेत्र के सेंदुआरी कुवारी टोला से एक किशोर के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

By ALOK KUMAR | November 30, 2025 9:59 PM

मढ़ौरा. थानाक्षेत्र के सेंदुआरी कुवारी टोला से एक किशोर के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों के अनुसार लापता किशोर कुश कुमार, स्व रामईश्वर राय का पुत्र है. परिजनों ने बताया कि कुश अपनी मां के पीछे घर से बाहर निकला था. लेकिन इसके बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका है. किशोर के भाई पवन कुमार ने बताया कि परिवार उसकी तलाश में इधर-उधर भटक रहा है. लेकिन सफलता नहीं मिल रही. दूसरी ओर, पुलिस ने किशोर के परिजनों द्वारा दी गयी लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है और किशोर को जल्द खोज निकालने के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं. घटना से गांव में भी चिंता का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है