चुनाव ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक नीलगाय से टकराकर नहर में गिरे, घायल

विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच सोमवार की सुबह एक चुनाव कर्मी शिक्षक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये.

By ALOK KUMAR | November 4, 2025 10:18 PM

दाउदपुर(मांझी). विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच सोमवार की सुबह एक चुनाव कर्मी शिक्षक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, लेजुआर गांव निवासी शिक्षक दिनेश कुमार सिंह चुनाव ड्यूटी के लिए तरैया जा रहे थे. इसी दौरान साधपुर बली के पास गंडक नहर किनारे उनकी बाइक अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय सामने से टकरा गयी. टक्कर के बाद बाइक समेत दिनेश कुमार सिंह नहर में जा गिरे. राहगीरों ने तुरंत उन्हें पानी से बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि नहर किनारे अक्सर नीलगायों की आवाजाही रहती है, जिससे आये दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. फिलहाल शिक्षक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है