Saran News : रक्तवीर तारिक अनवर को मिला कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड

Saran News : शहर के बड़ा तेलपा निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता रक्तवीर तारिक अनवर को डॉ कलाम यूथ अंतर्राष्ट्रीय लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया है

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 30, 2025 4:52 PM

छपरा. शहर के बड़ा तेलपा निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता रक्तवीर तारिक अनवर को डॉ कलाम यूथ अंतर्राष्ट्रीय लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया है. उन्हें यह सम्मान रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया. उक्त तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय यूथ कॉन्फ्रेंस ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया था. रक्तवीर तारिक लगातार आठ वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान कर रहे हैं. विशेष तौर पर रक्तदान के क्षेत्र में. उनका ””हर घर रक्तदाता, घर-घर रक्तदाता”” अभियान खास है. इसे वे अपनी जिंदगी का लक्ष्य बना चुके हैं. अब तक उन्होंने स्वयं 16 बार रक्तदान किया है और 26 बार रक्तदान शिविर का सफल आयोजन कर चुके हैं. हजारों जिंदगियों को आपातकालीन स्थिति में रक्त उपलब्ध कराकर जिंदगी बचाने वाले रक्तवीर तारिक ने अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सारण का प्रतिनिधित्व किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है