छपरा. सारण के 1600 से अधिक गांव में जमीन सर्वे का काम शुरू हो चुका है. बीते 31 अगस्त तक सभी गांव में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने और जरूरी कागजातों से संबंधित जानकारी दे दी गयी है. अब एक सितंबर से जमीन से संबंधित सभी कागजात जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रैयत या जमीन मालिक चाहे तो अपना कागजात ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं या फिर संबंधित अमीन को हस्तगत कर सकते हैं. अब सबसे बड़ी बात है कि जमीन पर हक जताने के लिए सर्वे कर्मी जमीन धारकों से आवश्यक दस्तावेज की मांग कर रहे हैं, जिनमें जमीन का खतियान महत्वपूर्ण कागज है. अगर आपकी जमीन पुस्तैनी है जो आपको अपने पिता, चाचा, दादा जैसे पारिवारिक संबंधियों से हासिल हुआ है तो खतियान पेश करना आश्यक है. इसी से आपकी जमीन पर आप अपना मालिकाना हक साबित कर सकते है. हक साबित करने के लिए पुश्तैनी जमीन के खतियान की नकल के लिए जिला राजस्व व अभिलेखागार कार्यालय में दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. अभिलेखागार कार्यालय में ईतनी भीड़ हो रही है कि इसे हासिल करने में जमीन धारकों के पसीने छूट रहे हैं. इन दिनों सभी जिलों के अंचल कार्यालय में भी भीड़ देखी जा रही है. रिकार्ड रूम में रखे गए खतियान की प्राप्ति के लिए जिला रिकार्ड रूम में लोग वहां तैनात कर्मियों से गुहार लगाते देखे जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें