एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने परसा और भेल्दी थाने का किया औचक निरीक्षण

सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को परसा थाना और भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | November 22, 2025 10:33 PM

परसा. सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को परसा थाना और भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थानों की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रख-रखाव, थाना परिसर की स्वच्छता, शस्त्रागार, मालखाना, लॉकअप व्यवस्था, थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन तथा पुलिस बल की उपस्थिति और तत्परता की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने थानों में आने वाले पीड़ितों के प्रति संवेदनशील व्यवहार, फरियादों का त्वरित निस्तारण, गश्ती व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई पर भी जोर दिया. इस दौरान भेल्दी थाना के दो अधिकारी सअनि राजकुमार कश्यप और सअनि शशि भुषण कुमार तथा दो चौकीदार शैलेंद्र कुमार और मुकेश कुमार बिना वर्दी सिविल ड्रेस में पाये गये. एसपी ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए इन चारों पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है और पांच दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा, “पुलिस जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. लेकिन किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है