करिश्मा की जीत पर समर्थकों में जश्न, देर रात तक गूंजे पटाखे

परसा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन से राजद प्रत्याशी करिश्मा राय की रिकॉर्ड मतों से जीत से उनके समर्थक काफी खुश हैं.

By ALOK KUMAR | November 15, 2025 10:09 PM

दरियापुर. परसा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन से राजद प्रत्याशी करिश्मा राय की रिकॉर्ड मतों से जीत से उनके समर्थक काफी खुश हैं. हर जगह मिठाइयां बांटी जा रही है और जश्न मनाया जा रहा है. शुक्रवार की देर रात तक क्षेत्र में पटाखों की गूंज सुनायी देती रही. बता दें कि डॉ करिश्मा राय ने अपने नाम को सार्थक बनाते हुए राजद से टिकट हासिल कर पहली बार अपनी करिश्मा दिखा दी. लोगों को ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्हें राजद अपना प्रत्याशी बनायेगा. फिर उन्होंने पहले ही प्रयास में तीन बार से परसा का प्रतिनिधित्व कर रहे निवर्तमान विधायक छोटेलाल राय को रिकॉर्ड मतों हरा कर पुनः करिश्मा कर दी. समर्थक पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय, कांग्रेस नेता तरुण तिवारी, देवदत प्रसाद अमीन आदि ने कहा कि ये जाति- पात व पार्टी से ऊपर उठ कर जनता की सेवा करती आ रही है. पूरे बिहार में इनके जैसा कोई नेता नहीं है जो सभी वर्ग के लोगों से एक जैसा व्यवहार करे. इसी लाभ इन्हें मिला है. अपनी जीत पर करिश्मा राय ने कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया है. इसे जीवन मे कभी नहीं भूल सकती और मारते दम तक उन्हें निभाऊंगी. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र का विकास होगा. बड़े बुजुर्गों को मान सम्मान दिया जायेगा. हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा जायेगा. उनकी जीत पर भाकपा के वरिष्ठ नेता डॉ केएन सिंह, डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता, कुमार अशोक, मुखिया राम अयोध्या राय, प्रखंड अध्यक्ष कमलेश राय, उमेश राय, राहुल राय हम के जिला संगठन पदाधिकारी आनंद कुमार आदि ने डॉ करिश्मा सहित जनता को बधायी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है