नगरा थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में दारोगा निर्भय कुमार ने संभाला पदभार

एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर नगरा थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में पुअनि निर्भय कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया.

By ALOK KUMAR | December 6, 2025 9:41 PM

नगरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर नगरा थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में पुअनि निर्भय कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. योगदान देने के बाद उन्होंने थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया तथा पूरे थाना क्षेत्र की भौगोलिक एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित स्थिति की जानकारी ली. वहीं थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखना, अपराध नियंत्रण,रात्रि गश्ती मजबूत करना और हर शिकायत का त्वरित व निष्पक्ष निपटारा प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है