एसएसपी ने रिविलगंज थाने का किया निरीक्षण, रात्रि गश्ती बढ़ाने को दिये निर्देश

एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने रिविलगंज थाना का औचक निरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | December 3, 2025 10:26 PM

रिविलगंज. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने रिविलगंज थाना का औचक निरीक्षण किया. अचानक किये गये इस निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रख-रखाव, थाना परिसर की स्वच्छता, शस्त्रागार, मालखाना, लॉकअप व्यवस्था और पुलिस बल की उपस्थिति सहित पूरे सिस्टम की बारीकी से जांच की. उन्होंने थाने में आने वाले पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने, फरियादों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण करने तथा रात्रि गश्ती को और बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश भी दिये. निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने रिविलगंज थानाध्यक्ष को जेल से छूटे टॉप-10 अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने और उनकी गतिविधियों की लगातार अपडेट लेने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. वहीं ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट तत्परता और अनुशासन प्रदर्शित करने वाले गृहरक्षक सिपाही 3549 काशीनाथ सिंह को एसएसपी ने 500 रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जबकि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है