जनसुनवाई में एसएसपी ने सुनी फरियादें, दिये त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश

जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | November 7, 2025 10:29 PM

छपरा. जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वयं उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना. जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों और थाना क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने-अपने आवेदन पत्रों के माध्यम से शिकायतें दर्ज कराईं. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रत्येक शिकायत पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम जनता को भरोसा और सुरक्षा का अहसास कराना है, इसलिए शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता के साथ किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस व्यवस्था को मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए जनसुनवाई एक प्रभावी माध्यम है. आमजन सीधे अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं रख सकते हैं और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है