रात्रि गश्ती पर ज्यादा जोर देने का एसएसपी ने दिया निर्देश

जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने रात्रि गश्ती को और अधिक सख्त कर दिया है.

By ALOK KUMAR | November 29, 2025 10:27 PM

छपरा. जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने रात्रि गश्ती को और अधिक सख्त कर दिया है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस टीम देर रात अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण शील रहकर संदिग्ध स्थानों पर विशेष निगरानी कर रही है. पुलिस टीमों ने मुख्य बाजारों, सुनसान इलाकों, बैंक परिसरों,चौक-चौराहों और संभावित संवेदनशील स्थानों पर गश्ती तेज कर दी है. अपराध रोकथाम के लिए वाहनों की जांच,संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सत्यापन और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं एसएसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियों को सख्त आदेश दिया गया है. वहीं रात्रि में सक्रिय अपराधियों पर पुलिस की सख़्त नजर है. कानून-व्यवस्था को मजबूत रखना हमारी प्राथमिकता है. देर रात तक पुलिस गश्ती जारी रहेगी, ताकि आम जनता सुरक्षित माहौल में रह सके. पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है