कल से शुरू होगी पांच सत्रों की स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा

स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा छह दिसंबर से शुरू होगी. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

By ALOK KUMAR | December 4, 2025 10:17 PM

छपरा. स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा छह दिसंबर से शुरू होगी. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पार्ट टू की विशेष परीक्षा के अंतर्गत ऑनर्स विषयों की परीक्षा छह व सात दिसंबर को दो पालियों में ली जायेगी. जबकि सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 15 से 21 दिसंबर तक दो पालियों में होगी. ऑनर्स पेपर के लिए सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है.

ग्रुप ए में केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, जूलॉजी, दर्शनशास्त्र, आइएफएफ, भौतिकी, गृह विज्ञान, भूगोल, बॉटनी, हिंदी तथा कॉमर्स विषय को रखा गया है. जबकि ग्रुप बी में गणित, अंग्रेजी, संगीत, इतिहास, भोजपुरी राजनीति विज्ञान, संस्कृत, सोशियोलॉजी, मनोविज्ञान, उर्दू तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र है. छह दिसंबर को पहली व दूसरी पाली में पेपर तीन की परीक्षा होगी. जबकि सात दिसंबर को पहली व दूसरी पाली में पेपर चार की परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल पहले ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. वहीं कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी शेड्यूल प्रकाशित है. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक निर्धारित है. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:15 से शाम 4:15 बजे तक ली जायेगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी हो चुका है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक एडमिट कार्ड नहीं लिया है. वह संबद्ध कॉलेजों में जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें. पार्ट टू की विशेष परीक्षा के अंतर्गत सत्र 2018 से 2022 के प्रमोटेड छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे.

शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई पार्ट वन की परीक्षा

स्नातक पार्ट वन की विशेष परीक्षा गुरुवार से शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ हुई. इस परीक्षा में भी सत्र 2018 से 2022 के अंतर्गत पार्ट वन से अनुत्तीर्ण व प्रमोटेड छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं. पहले दिन ग्रुप एवं ग्रुप बी में शामिल विषयों के पेपर वन की परीक्षा आयोजित की गयी. पार्ट वन की विशेष परीक्षा के अंतर्गत आज शुक्रवार को पहली व दूसरी पाली में ग्रुप एवं ग्रुप बी के अंतर्गत पेपर टू की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने भी पार्ट वन की विशेष परीक्षा को लेकर प्रमुख केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रो पर कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा हो रही है. विदित हो कि छात्रों व विभिन्न छात्र संगठनों की मांग पर पार्ट वन तथा पार्ट टू की विशेष परीक्षाएं आयोजित करायी जा रही हैं. जिससे वैसे छात्र-छात्राएं जिनका पार्ट वन और पार्ट टू किसी कारण से पेंडिंग रह गया है. वह इस परीक्षा में सम्मिलित होकर उसे क्लियर कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है