बैंकों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए जिले भर में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान
एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले भर के सभी थानों द्वारा प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी व्यापक रूप से बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया.
छपरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले भर के सभी थानों द्वारा प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी व्यापक रूप से बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया. जिले में बढ़ती भीड़, बढ़ते लेनदेन और सुरक्षा जोखिमों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों के बैंकों में विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने सभी प्रमुख बैंकों, एटीएम और आसपास के संवेदनशील इलाकों में गहन जांच की. बैंक परिसर के मुख्य गेट, कैश काउंटर, पार्किंग स्थल तथा ग्राहक प्रतीक्षालय में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच-पड़ताल की. कई स्थानों पर बैंक आने-जाने वाले ग्राहकों की पहचान सत्यापन भी की गयी. संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गयी और बिना कारण बैंक के आसपास घूमने वालों से पूछताछ की गयी. वहीं थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बैंक चेकिंग में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं होगी. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, कार्य क्षमता, गार्ड की तैनाती, अलार्म सिस्टम और इमरजेंसी प्रतिक्रिया व्यवस्था को प्रतिदिन चेक किया जाये. साथ ही बैंक प्रबंधकों के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा संबंधी खामियों को तुरंत दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि बैंक सुरक्षा आम नागरिकों की सुरक्षा से सीधे जुड़ी है. जिले में अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है. बैंक, एटीएम और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित रूप से चेकिंग की जाती है. हमारा लक्ष्य है कि किसी भी प्रकार की लूट, छिनतई या साइबर ठगी जैसी घटनाओं को जड़ से समाप्त किया जाये. बैंक उपभोक्ताओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. यहां बताते चले कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के मुताबिक सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों के बैंकों पर सतत निगरानी बनाये रखने, रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
