यूडीआइडी कार्ड के लिए फकुली, नैनी, करिंगा व शेरपुर में लगेंगे विशेष शिविर
जिले में कभी भी मुख्यमंत्री के आगमन के कार्यक्रम की सूचना आ सकती है.
छपरा. जिले में कभी भी मुख्यमंत्री के आगमन के कार्यक्रम की सूचना आ सकती है. ऐसे में जिला प्रशासन सभी संभावनाओं को देखते हुए अपनी तैयारी में जुट गया है. वैसे सदर प्रखंड के फकुली, नैनी, करिंगा एवं शेरपुर पंचायत में जिलाधिकारी के लगातार भ्रमण और योजनाओं को क्रियान्वित करने का आदेश से यह लग रहा है कि मुख्यमंत्री का आगमन इन पंचायत में हो सकता है. इन्हीं पंचायत में यूडीआइडी परियोजना के तहत दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआइडी कार्ड निर्माण विशेष शिविर के आयोजन किया जायेगा.
शिविर का यह है कार्यक्रम
ग्राम फकुली में फकुली पंचायत भवन में आठ जनवरी 2026 को 10 बजे पूर्वाह्न से दोपहर के तीन बजे तक शिविर का आयोजन होगा. इसी तरह नैनी पंचायत भवन में नौ जनवरी 2026 को 10 बजे पूर्वाह्न से दोपहर तीन बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन होगा. करिंगा पंचायत भवन में 10 जनवरी 2026 को 10 बजे पूर्वाह्न से दोपहर तीन बजे अपराहन तक शिविर का आयोजन होगा. इसी क्रम में ग्राम शेरपुर के लिए प्रखंड कार्यालय सदर में 12 जनवरी 2026 को 10 बजे पूर्वाह्न से दोपहर के तीन बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा.इन अधिकारियों को मिले निर्देश
सिविल सर्जन को शिविर के सफल संचालन हेतु शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. शिविर स्थल पर दो डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे. शिविर स्थल पर जिला प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, बुनियाद केन्द्र, सारण को दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया गया है. विशेष शिविर के सफल आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण एवं सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग की होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
