फेक टिकट रोकथाम को लेकर सोनपुर रेल मंडल ने चलाया जागरूकता अभियान

सोनपुर रेल मंडल द्वारा बुधवार को रेल यात्रियों में टेंपर्ड/फेक टिकटों की रोकथाम, सही टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ाने तथा अनियमित टिकट प्रथाओं के खिलाफ संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | December 3, 2025 10:13 PM

सोनपुर. सोनपुर रेल मंडल द्वारा बुधवार को रेल यात्रियों में टेंपर्ड/फेक टिकटों की रोकथाम, सही टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ाने तथा अनियमित टिकट प्रथाओं के खिलाफ संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम हाजीपुर एवं सोनपुर रेलवे स्टेशनों पर आयोजित किया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए आकर्षक प्रस्तुति दी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को बताया गया कि टेंपर्ड या फेक टिकट उपयोग करने पर सख्त दंड का प्रावधान है तथा यह रेलवे अधिनियम के अंतर्गत अपराध है। साथ ही यात्रियों को आधिकारिक माध्यमों से ही टिकट खरीदने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंडल के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्काउट एवं गाइड टीम के उत्साहवर्धन के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित, वैध एवं नियमों के अनुसार यात्रा करने का संदेश दिया. सोनपुर मंडल प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार की जन-जागरूकता गतिविधियाँ रेलवे की सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ाने, फेक टिकट रोकने और राजस्व संरक्षण की दिशा में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रही हैं. मंडल द्वारा आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जायेगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है