शिक्षक के इकलौते बेटे की सर्पदंस से मौत

थाना क्षेत्र के पकहां में किराये पर रह रहे मशरख निवासी सरकारी विद्यालय के एक शिक्षक गोपाल सिंह के पांच वर्षीय एकलौते पुत्र की सर्पदंश से मृत्यु हो गयी.

By AMLESH PRASAD | August 22, 2025 8:06 PM

मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के पकहां में किराये पर रह रहे मशरख निवासी सरकारी विद्यालय के एक शिक्षक गोपाल सिंह के पांच वर्षीय एकलौते पुत्र की सर्पदंश से मृत्यु हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में रुदन क्रुंदन से माहौल गमगीन हो गया. बच्चें की माता एकलौते पुत्र को खोकर रोते-रोते अचेत हो जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक देर संध्या तक बीएलओ का काम पुरा कर रहे थे. इस दौरान गुरुवार की देर संध्या पांच वर्षीय आरव कुमार अपने पिता के इंतजार में घर पर ही कुर्सी पर खेल रहा था. तभी किसी सर्प ने काट लिया जिसे लोगों ने नहीं देखा. सूचना मिलने पर शिक्षक कुछ सहयोगी शिक्षकों के साथ भागे भागे आवास पर पहुंचे. बच्चे को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक डाक्टर विरेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया़ चिकित्सक को सर्पदंश का लक्षण और निशान नहीं मिलने पर वे परिजनों को इंतजार करने को बोले. कहा कि बच्चा पुरी तरह से सुरक्षित है और वे चिंता नहीं करे. परिजनों ने बताया कि इस दौरान बच्चे को एक इंजेक्शन दी गयी. तब से वह सुस्त होने लगा और शरीर ठंडा पड़ने लगा. बाद में चिकित्सक ने बच्चे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही बच्चे की मृत्यु हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है