मढ़ौरा से चौथी बार विधायक बने जितेंद्र राय को समाजसेवियों ने दी बधाई

विधानसभा चुनाव में चौथी बार जीत हासिल करने के बाद विधायक जितेंद्र कुमार राय को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है.

By ALOK KUMAR | November 16, 2025 9:54 PM

नगरा. विधानसभा चुनाव में चौथी बार जीत हासिल करने के बाद विधायक जितेंद्र कुमार राय को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को समाजसेवी नफीस खान, मुन्तजिर खान,प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,मुखिया ललित प्रसाद यादव उर्फ लाली राय, मिथिलेश राय सहित अन्य समाजसेवी, जन प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति विधायक के आवास पर पहुंचे और उन्हें फूल-माला पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान लोगों ने विधायक को पुनः विजयी होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत मढ़ौरा की जनता के विश्वास और उनके विकास कार्यों का परिणाम है.सभी ने आशा जताई कि आने वाले कार्यकाल में क्षेत्र के विकास कार्यों में और तेजी आएगी.विधायक जितेंद्र राय ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वे पूरे मनोयोग से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है