मशरक में चार सौ ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान अवैध गांजा तस्करी को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है.
मशरक. मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान अवैध गांजा तस्करी को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गश्ती के दौरान, पुलिस ने बंगरा गांव में वाहनों की तलाशी शुरू की. इसी क्रम में, एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने तत्काल खदेड़कर उसे पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की पहचान मशरक के बंगरा गांव निवासी सूरज कुमार पिता प्रभु महतो के रूप में हुई है. गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार के नेतृत्व में बाइक की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान, बाइक के वाइजर में छिपाकर रखे गये तीन पैकेट बरामद हुए, जिनमें लगभग 400 ग्राम अवैध गांजा था. इसी क्षेत्र भ्रमण के दौरान, प्रखंड विकास पदाधिकारी मशरक पंकज कुमार भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मौजूदगी में बाइक और उसमें रखे अवैध गांजे के साथ युवक सूरज कुमार को गिरफ्तार कर मशरक थाना लाया गया. पुलिस ने इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
