सारण में सर्विस वोटरों ने डाक मतपत्र से शुरू की वोटिंग

मतपत्र के माध्यम से वोटिंग के लिए आवेदन करने वाले सारण के छह हजार से अधिक सर्विस वोटरों ने बैलट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By ALOK KUMAR | October 23, 2025 9:51 PM

छपरा. मतपत्र के माध्यम से वोटिंग के लिए आवेदन करने वाले सारण के छह हजार से अधिक सर्विस वोटरों ने बैलट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया मुख्यतः सरकारी कर्मियों से शुरू हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अमन समीर ने एलएन ब्राह्मण स्कूल और विशेश्वर सेमिनरी इंटर कॉलेज, छपरा स्थित मतपत्र/डाक मतपत्र सुविधा केंद्रों का निरीक्षण किया. दोनों स्थलों पर सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग डाक मतपत्र मतदान केंद्र बनाये गये हैं. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति देखी.

कर्मियों ने फॉर्म 12 के माध्यम से किया मतदान

मतदान कर्मियों ने प्रथम प्रशिक्षण के समय फॉर्म 12 के जरिए पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन किया था. स्वीकृति मिलने के बाद उनका मतदान प्रारंभ हुआ. वोटरों को सूची और पहचान पत्र के आधार पर बैलेट पेपर दिये जा रहे हैं, जिन्हें मतदान के बाद लिफाफे में सील कर बैलेट बॉक्स में डाला जा रहा है. मतदान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा और बाद में बैलेट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा में जिला कोषागार में रखा जायेगा.

निर्वाचन प्रक्रिया में सुरक्षा और गोपनीयता पर जोर

जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचि पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दौरान मोबाइल या अन्य उपकरण न ले जाएं. परिसर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित की जाए और केवल निर्वाचन कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति हो. वज्रगृह से सुविधा केंद्र तक ईवीएम लाने और वापस ले जाने में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया.

16,000 से अधिक चुनाव कर्मियों का सेकंड प्रशिक्षण शुरू

मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण शहर के 10 केंद्रों पर गुरुवार को शुरू हुआ. प्रशिक्षण में प्रपत्रों के उपयोग, संधारण और इवीएम संचालन की हैंड्सऑन ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रशिक्षण 25 अक्टूबर तक चलेगा. कुल 15,839 चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक ने प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं से संवाद कर चुनाव संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों पर मार्गदर्शन दिया. इवीएम बूथ पर प्रतिस्थापन और डेटा डिलीट करने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है