19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सारण के स्काउट गाइड ने बिखेरा जलवा

19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सारण जिले के स्काउट और गाइड ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया.

By ALOK KUMAR | November 27, 2025 9:56 PM

छपरा. 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सारण जिले के स्काउट और गाइड ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया. सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुत ऐसन अपन हा बिहार गीत पर किये गये लोकनृत्य और नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को बिहार की संस्कृति, बोली, परंपरा और गौरवशाली विरासत से परिचित कराया. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमन राज के नेतृत्व में किया गया. बच्चों ने बिहार की लोकसंस्कृति, नृत्य शैली, वेशभूषा एवं पारंपरिक रंगों को प्रस्तुत कर पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया. प्रस्तुति समाप्त होने पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच गूंज उठा. कार्यक्रम में शामिल विभिन्न राज्यों के स्काउट्स और गाइड्स ने भी बिहार के इस सांस्कृतिक प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे जंबूरी का सबसे आकर्षक और प्रभावशाली प्रदर्शन बताया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार,बिहार कंटिंजेंट लीडर बिपिन कुमार सिंह, सहायक केशव कुमार सिंह, बैजनाथ प्रसाद,ऋतुराज, चितरंजन कुमार शर्मा समेत सभी जिला का जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाइड यूनिट उपस्थिित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है