Saran News : स्मैक तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 3 स्मग्लर गिरफ्तार 

Saran News: पुलिस ने 18 जुलाई को  स्मैक  विक्रेता गिरोह का पर्दाफाश  किया है. जिले के मुफ्फसिल थानांतर्गत ग्राम बिशनपुरा स्थित हरिद्वार सिंह के बंद पड़ा चिमनी के पास कुछ अपराधी स्मैक (मादक पदार्थ) की खरीद- बिक्री हेतू  इक्कठा  हुए थे।

By Anshuman Parashar | July 19, 2024 7:32 PM

Saran News: पुलिस ने 18 जुलाई को  स्मैक  विक्रेता गिरोह का पर्दाफाश  किया है. जिले के मुफ्फसिल थानांतर्गत ग्राम बिशनपुरा स्थित हरिद्वार सिंह के बंद पड़ा चिमनी के पास कुछ अपराधी स्मैक (मादक पदार्थ) की खरीद- बिक्री हेतू  इक्कठा  हुए थे।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापामारी की.जिसमे सभी मादक पदार्थ तस्कर  को स्मैक  एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:- 

1. कन्हैया कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे०-स्व० गुलाब चन्द्र राम, सा०-बड़की सिंगही, थाना-नगर, जिला-भोजपुर (आरा) |

2. विजय कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे०-स्व० बच्चू प्रसाद, सा०-मढ़ौरा वार्ड नं0-6, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण। 

3. मुन्ना कुमार सिंह, उम्र 32 वर्ष, पे०- स्व० बिन्दा सिंह, सा०-नई बस्ती रौजा पोखरा, थाना-नगर जिला-सारण।

Also Read : माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कत, पटना से उड़ान भरना हुआ मुश्किल, 4 फ्लाइट रद्द

बरामद सामानों की विवरणी :

  1. मादक पदार्थ -1.100 kg
  2. पावर – 80 gm
  3. कट पथर – 2.800 gm
  4. मोबाइल – 4
  5. एटीएम- 11
  6. मिक्सर ग्रेडर – 1
  7. स्मैक वजन करने वाला मशीन – 2
  8. मोटर साइकल – 3