saran news : दो अप्रैल से होगी स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा, शेड्यूल जारी
saran news : जेपीयू : सत्र 2024-28 सीबीसीएस परीक्षा की तैयारियां शुरू, भरा जा रहा फॉर्म
छपरा. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा दो से नौ अप्रैल तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है. जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच ली जायेगी.
परीक्षा के विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए के अंतर्गत बॉटनी, जूलॉजी, भौतिकी, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा कॉमर्स विषय शामिल है. जबकि, ग्रुप बी में भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, एआइएच एंड सी, संगीत, भोजपुरी तथा एलएसडब्ल्यू को रखा गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. जल्द ही परीक्षा का सेंटर लिस्ट भी जारी कर दिया जायेगा.सीबीसीएस पर आधारित है परीक्षा
यह परीक्षा सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित है. सत्र 2023 से ही स्नातक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सिलेबस लागू किया जा चुका है. इसके तहत मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, एबिलिटी एनहैंसमेंट, स्किल एनहैंसमेंट तथा वैल्यू ऐडेड कोर्स के अलावा मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्स की परीक्षा होगी. सीबीसीएस के अंतर्गत स्नातक चार वर्ष का हो गया है, जिसमें कुल आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं. चार सेमेस्टर उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को डिप्लोमा मिल जायेगा. छह सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद डिग्री दी जायेगी. एक अतिरिक्त वर्ष स्नातक में शोध के लिए रखा गया है.17 मार्च तक भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म
विदित हो कि सत्र 2024-28 के लिए इस समय ऑनलाइन मोड में परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है, जिसका नोटिफिकेशन गत सप्ताह ही जारी किया गया था. 17 मार्च तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित है. फॉर्म भरने का शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि वेबसाइट पर एक स्टूडेंट कॉर्नर बनाया गया है, जहां एक लिंक उपलब्ध है. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का ऑप्शन मिल जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
