सप्तमिता चटर्जी और अरुण अलबेला की धमाकेदार प्रस्तुति से झूम उठा हरिहर क्षेत्र
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के तीसरे दिन, बिहार के कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच पर जबरदस्त समां बांध दिया.
छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के तीसरे दिन, बिहार के कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच पर जबरदस्त समां बांध दिया. शानदार गायिकी और मनमोहक नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पटना की गायिका सप्तमिता चटर्जी ने अपनी बंगाली, भोजपुरी और हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरीं. उन्होंने अपनी गायिकी में ऐसा जलवा बिखेरा कि उनके हर गीत पर तालियां बज रही थीं. सप्तमिता ने एक दर्जन से अधिक फिल्मी गीतों और सुगम संगीत प्रस्तुत किया. उनकी प्रस्तुति से ठंड के मौसम में भी दर्शकों में एक गर्माहट आ गयी. वहीं सारण के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक अरुण अलबेला की प्रस्तुति तो इतनी शानदार रही कि पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा. अलबेला ने भोजपुरी संगीत के दिग्गजों, जैसे भिखारी ठाकुर और महेंद्र मिश्रा, समेत कई चर्चित गायकों की रचनाओं को प्रस्तुत किया, जिस पर दर्शकों ने खूब उत्साह दिखाया. उनके बाद, अन्य भोजपुरी गायकों ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिस पर जबरदस्त तालियां बजीं. कार्यक्रम के दौरान रंजीत गिरी की शानदार प्रस्तुति रही. आशीष कुमार पटना की गायकी भी बेहतरीन रही. कार्यक्रम के अंत में, नालंदा संगीत कला विकास संस्थान के कलाकारों ने लगभग एक घंटे तक मंच संभाला. कलाकारों ने एक दर्जन से अधिक लोकनृत्य पर अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी. पूरे कार्यक्रम का संचालन संजय भारद्वाज ने किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) प्रमोद पांडे, एनडीसी रवि प्रकाश, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
