Saran News : संस्कृत सभी भाषाओं की है संजीवनी : प्रो चंद्रशेखर

Saran News : संस्कृत विश्व की सुमधुर व कर्णप्रिय भाषा है. जिससे समस्त भाषाएं संजीवनी पाती हैं. उक्त बातें उच्च विद्यालय जितवारपुर में आयोजित संस्कृत दिवस सप्ताह समारोह में रामजंगल सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने कही.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | August 8, 2025 4:01 PM

दरियापुर. संस्कृत विश्व की सुमधुर व कर्णप्रिय भाषा है. जिससे समस्त भाषाएं संजीवनी पाती हैं. उक्त बातें उच्च विद्यालय जितवारपुर में आयोजित संस्कृत दिवस सप्ताह समारोह में रामजंगल सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने कही. उन्होंने कहा कि संस्कृत के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इसलिए इसका प्रचार प्रसार होना चाहिए. शिक्षक नेता व पूर्व प्राचार्य डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि संस्कृत विश्व की प्राचीनतम भाषा है. इस भाषा में ज्ञान और विज्ञान दोनों भरा पड़ा है. इस भाषा की शक्ति को विश्व ने स्वीकार किया है. पूर्व प्राचार्य कन्हैया प्रसाद ने कहा कि संस्कृत देवभाषा के साथ साथ विश्व की धरोहर है. विद्यालय परिवार की ओर से नए प्रधानाध्यापक मनीष कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मनीष कुमार ने की. जबकि संचालन अमलेंदु भूषण सिन्हा ने किया. संदीप कुमार,चंचला देवी,रवि कुमार तिवारी आदि ने समारोह को संबोधित किया.इस समारोह में कई विद्वानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है