अंतर प्रमंडलीय स्कूली वूशु प्रतियोगिता में सारण अंडर 19 बालक-बालिका में उपविजेता

बक्सर में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय खेलकूद में सारण के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग में उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम किया.

By ALOK KUMAR | November 22, 2025 10:39 PM

छपरा. बक्सर में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय खेलकूद में सारण के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग में उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम किया. सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव विनय पंडित एवं नेशनल रेफरी वरुण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग में सारण प्रमंडल के अनुराग कुमार एवं विकास कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में रिंकी कुमारी को स्वर्ण पदक मिला. बालिका वर्ग में ही अनुष्का पांडेय, रितु कुमारी, मौसम कुमारी, खुशी कुमारी को रजत पदक जबकि बालक वर्ग में प्रियतम कुमार को रजत पदक, समर कुमार गुप्ता एवं सागर कुमार को कांस्य पदक मिला. प्रशिक्षक के रूप में आशुतोष कुमार एवं सुशांत कुमार सारण टीम के साथ थे. सारण टीम के बेहतर प्रदर्शन पर संघ के अधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है