saran news. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनता की भूमिका अहम
रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से जिले में चलाया जा रहा जन-जागरण एवं फ्लैग मार्च अभियान बुधवार को चौथे दिन भगवान बाजार थाना परिसर में हुआ
छपरा. गृह मंत्रालय के निर्देश के तहत 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से जिले में चलाया जा रहा जन-जागरण एवं फ्लैग मार्च अभियान बुधवार को चौथे दिन भगवान बाजार थाना परिसर में हुआ. इस मौके पर समाजसेवियों, शांति समिति के सदस्यों आदि ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित लोगों ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में आम जनता की भूमिका अहम है. पुलिस और रैपीड एक्शन फोर्स को जनता का पूरा सहयोग मिलेगा तो किसी भी परिस्थिति में असामाजिक तत्वों को नाकाम किया जा सकता है. बैठक के उपरांत रैपिड एक्शन फोर्स और भगवान बाजार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. मार्च के दौरान नागरिकों को भरोसा दिलाया गया कि सुरक्षा बल हर समय उनकी रक्षा के लिए मुस्तैद हैं और कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना ही नहीं, बल्कि जनता और पुलिस के बीच आपसी विश्वास और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना भी है. उन्होंने बताया कि इस तरह के जन- जागरण अभियान से समाज में शांति और भाईचारे का माहौल बनता है, जिससे अपराध और अशांति की संभावना कम हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
